Rajasthan Death Certificate Form Pdf 2021 : Rajashtan Sarkar द्वारा राज्य के नागरिकों की मृत्यु होने पर मृतक के परिवार को मृत्यु प्रमाण पत्र (Death Certificate) प्रदान करती है। जिसके लिए मृतक के परिवार वालों को या रिश्तेदारों को Mrityu Praman Patra के लिए आवेदन पंजीकरण करना पड़ता है। Rajasthan Death Certificate Form Pdf 2021 : 30 दिनों के भीतर मृत्यु की सुचना देने पर Mrityu praman patra अपनी ग्राम पंचायत द्वारा बना दिया जाता है, जिसके लिए आपको किसी की मृत्यु हेने के 21 दिनों के भीतर ग्राम पंचायत को सूचित करना व प्रवश की दिनांक लिखवाना जरुरी है |
30 दिन से 1 वर्ष के मध्य मृत्यु की सुचना देने पर Mrityu praman patra विकाश अधिकारी द्वारा बनाया जाता है जिसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरना आवश्यक है, 1 वर्ष के बाद जन्म की सुचना देने पर Mrityu praman patra तहसीलदार द्वारा बनाया जाता है,
Rajasthan Death Certificate Form Pdf 2021
Rajasthan Mrityu Praman Patra Form
Mrityu Praman Patra में मृत व्यक्ति का नाम, पता, लिंग, मृत्यु की तिथि, मृत्यु का कारण जैसे अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज होती हैं। Mrityu Praman Patra कई प्रकार की सरकारी प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए बनाया जाता है। Death Certificate की आवश्कता हमें, बैंक, LIC, पेंशन, जमीन सबंधित कार्यों व सरकारी तथा गैर-सरकारी कामों, सरकारी योजनाओं, सेवाओं के लिए चाहिए होता है।
- Required Documents For Death Certificate :
- Ration Card Copy (राशन कार्ड),
- Medical Certificate,
- Aadhar Card (जिसकी मृत्यु हुई है, और आवेदक का),
- Date and time of death.
- >>
Rajasthan Death Certificate Form Pdf 2021 : Click Here
>>
Birth Certificate Form के लिए आप यहाँ क्लिक करे :- Click Here
>>
राजस्थान मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदक को मृत व्यक्ति के सभी प्रकार के आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ सलग्न करना होगा। जिसके बाद अपने राजस्व विभाग कार्यालय में जमा करने होंगे। जिसके 10 दिवस बाद आप अपने परिजन का death Certificate प्राप्त कर सकते है |
No comments:
Post a Comment